logo

करमा पंचायत के बेला गांव का सरकारी स्कूल का संपत्ति को प्रधानाध्यापक आदित्य दांगी के द्वारा अपने निजी कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेला पंचायत कर्मा प्रखंड मयूरहंड जिला चतरा के स्कूल का पानी सिंचाई के लिए उपयोग किया जा रहा है इसका शिकायत ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से किया तो प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को धमकाया इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से शिकायत किया मुखिया के मना करने के बावजूद प्रधानाध्यापक आदित्य दांगी ने मनमानी तरीके से सिंचाई कर रहे हैं जब मीडिया को इसकी जानकारी मिल तो जांच के लिए गया तो देखा कि वहां दो टीचर ही उपलब्ध है जबकि वहां तीन टीचर होना चाहिए वहां का टीचर अपने मनमानी तरीके से छुट्टियां मनाते हैं और दो-तीन की जगह दो ही स्कूल में उपस्थित पाए जाते हैं अक्सर ऐसा देखा जाता है जब मीडिया कर्मी ने इसका पूछताछ किया तो उसे हरिजन एक्ट के तहत केस में फ़साने तथा धमकी दिया गया तथा धक्का मुखी किया गया और जब मीडिया ने इसकी खबर फैलाने की बात किया तो अपने बचाव में थाने में मीडिया कर्मी के खिलाफ एप्लीकेशन देने चला गया

162
7883 views