logo

एसपी ने पीलीभीत में किया पैदल मार्च, मास्क न लगाने वालों के ऊपर किया जुर्माना

पीलीभीत। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का मखौल उड़ा रहे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को ही पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर बड़ी संख्या में बगैर मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूमते वक्त पकड़ लिया। मौके पर ही पुलिस ने हजारों रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही पुलिस ने सैकड़ों वाहनों का चालान किया। वाहन स्वामियों से मौके पर ही समन शुल्क वसूल किया है। इस बीच पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश तथा सीओ सिटी प्रवीण सिंह मलिक के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पैदल भ्रमण किया। इस दौरान भी बगैर मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि, 'जनपद में चौबीस घंटे के दौरान बड़ी संख्या में बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूल किया गया है।' पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, 'चेकिंग के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।'

144
20639 views