logo

भा०ज०पा० सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक, गोरक्ष प्रांत बने श्री राजेश प्रकाश मिश्र (मल्लू जी)


खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद संत क्वबीर नगर के सचिव एवं पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र जी के सुपुत्र राजेश प्रकाश मिश्र "मल्लू जी " कों भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने भा०ज०पा० सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक, गोरक्ष प्रांत पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई, इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। श्री मिश्र बेहद सरल एवं सर्व जन सहयोगक स्वभाव को शीर्ष नेतृत्व ने भी सराहा। समाजिक क्षेत्र में एवं सभी के दुख सुख में उपस्थित हो उनका सहयोग करना वाला उनका विशेष गुण ही उन्हें सर्वजन प्रिय बनाता हैं। सभी ने माल्यार्पण कर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दी।
विजय शंकर पाठक
मीडिया प्रमुख
संत कबीर नगर

22
1891 views