logo

खंडार क्षेत्र छाण गांव में मर्डर हत्याकांड में हत्यारो को पकड़ने के संबंध जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम आठंवे दिन सड़को पर उतरेगा राजस्थान सहित मध्य प्रदेश सैनी समाज।

सवाई माधोपुर मुख्यालय से क़रीब 40किलोमीटर दूर छाण कस्बे में 20 दिसम्बर को 70 वर्षीय वृद्धा महिला धापू देवी का अज्ञात हत्यारों के द्वारा सिलबट्टे से सिर फोड़कर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर 20 दिसम्बर की रात्री को ही ग्रामीणों व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने पुलिस प्रशासन हत्यारों को पकड़ने के लिए जिद की ओर तब ही शव का अन्तिम संस्कार करने की बात कहीं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने को हत्यारों को पकड़ने के लिए 50 घण्टे का समय मांगा था। जिस पर ग्रामीणों व विधायक ने सहमति दी। ओर शव का अन्तिम संस्कार करवाया गया। लेकिन खास बात यह है कि 50 घण्टे को छोड़ लगभग डेढ़ महीने का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ अभी तक खाली नज़र आ रहे हैं। ओर पुलिस की गिरफ्त से हत्यारे अभी तक तक कोसो दूर नजर आ रहे हैं। मृतक के परिवार जनों का प्रह्लाद माली, शंकर लाल माली, रामनिवास माली, मुरली माली जगदीश माली कहना है कि हमारी मां की हत्या को लगभग 45 दिन से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक हत्यारे पकड़े नही गए हैं। पुलिस प्रशासन 19 जनवरी 2023 के बाद हमारे मोहल्ले में जांच करने तक नहीं आए जैसे लग रहा है की पुलिस प्रशासन ने जांच का काम करना ही बंद कर दिया हो। इसको लेकर माली समाज ने सर्वसम्मति से 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमे पुलिस प्रशासन से 7 दिन के अंदर हत्यारो को पकड़ने की मांग रखी साथ ही 5 लाख रूपए चिरंजीवी योजना के, डाई लाख ग्राम पंचायत, तथा मृतक धापू के परिवार का एक सदस्य को संविंदा पर नौकरी देने की मांगे प्रसूस्त की। मृतक के परिवार जनों ने बताया की मृतक धापू देवी के पैरो में 1किलो चांदी की कड़ाई, आधा किलो हाथों के बलिया, सोने के कानों के फूले, जंतर आदि को हत्यारों के द्वारा धारधार हथियार से काटकर

इनका कहना है.....
माली समाज युवा जिला अध्यक्ष ललित सैनी का कहना है कि छाण में हुई मर्डर की घटना के बाद पुलिस प्रशासन आरोपियों को पकड़ने में ढिलाई बरत रहा है। लगभग डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ अभी तक खाली नजर आ रहे हैं और पुलिस प्रशासन ने छाण में से अपना जाफ्ता भी हटा लिया है हमने विधायक के द्वारा 50 घंटे का समय मांगने पर सहमति दी थी लेकिन अब यह हमारे पूरे माली समाज का मामला है जिसको लेकर हमने 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 दिन का समय ज्ञापन द्वारा दिया और यदि 7 दिन में पुलिस प्रशासन मृतक धापू देवी के हत्यारे को नहीं पकड़ती है तो आठवें दिन माली समाज सड़कों पर उतरेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी

युवा जिला अध्यक्ष माली समाज ललित सैनी।

0
1647 views