logo

प्रयागराज में आज कोरोना के 317 नए केस ,4 लोग की गई जान

प्रयागराज। जिले में 3 सितंबर को कोरोनावायरस से 317 नए संक्रमित पाए गए। इलाज के बाद 68 लोग आज डिस्चार्ज भी हुए वहीं 155 लोगो का आज होम आइसोलेशन पूरा हो गया, जबकि 4 लोग की जान भी कोरोनावायरस से संक्रमित होने की वजह से गई। अब प्रयागराज में में कुल एक्टिव केस की संख्या 2712 है।

कोविड-19 एल-1 कोविड केयर सेन्टर रेलवे हॉस्पिटल में 47 संकमित मरीज भर्ती है, एल-1 कोविड केयर सेन्टर कालिन्दीपुरम में 98 संक्रमित मरीज भर्ती है. एल-1 समकक्ष यूनानी मेडिकल कालेजहिम्मतगंज में 31 संक्रमित मरीज भर्ती है। एल-2 चिकित्सालय यूनाईटेड मेडिसिटी एण्ड मेडिकल कॉलेज, रावतपुर, प्रयागराज में 45 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। तेज बहादुर सप्रू एल-2 चिकित्सालय में 71 संक्रमित मरीज भर्ती है तथा एल-2 चिकित्सालय श्री साई नाथ वात्सल्य, एएमए हॉस्पिटल, मोहिउद्दीनपुर, बरेठा में 30 संकमित मरीज भर्ती है। स्वरूप रानी नेहरू एल-3 चिकित्सालय में 130 मरीज भर्ती है। होम आईसोलेशन में 2269 संक्रमित मरीज हैं।

आज कुल 68 व्यक्तियों को डिस्चार्ज हुए, जिनमें से कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय कालिन्दीपुरम 17, एल-1 रेलवे चिकित्सालय से 11. एल-1 समकक्ष यूनानी मेडिकल कालेज, हिम्मतगंज से 07, एल-2 तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय से 10, एल-2 चिकित्सालय यूनाईटेड मेडिसिटी एण्ड मेडिकल कालेज से 06, एल-2 चिकित्सालय श्री साई नाथ बात्सल्य, एएमए हॉस्पिटल, मोहिउद्दीनपुर, बरेठा से 05 एवं एल-3 स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय से 08 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं।

आज 2597 सम्भावित संक्रमित व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 2619 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

144
17198 views