logo

*अफसोसनाक सूचना* *पूर्व सांसद रूवाब सईदा का इन्तिकाल* । *बहराइच*

*अफसोसनाक सूचना*

*पूर्व सांसद रूवाब सईदा का इन्तिकाल* ।
*बहराइच*
*बहुत ही अफसोस के साथ आप को यह सूचना दी जा रही है कि* *उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व काबीना मन्त्री सपा नेता यासर शाह की मां और पूर्व मन्त्री स्व0 डा0 वकार अहमद शाह की पत्नी बहराइच लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहतरमा रुबाब सईदा का आज सुबह लगभग 07 बजे इन्तिकाल हो गया है*।
*मिट्टी ईशा बाद छड़े शाह तकिया में होगी और नमाज़ जनाज़ा आज़ाद इंटर कॉलेज बहराइच में पढ़ाया जाएगा।*
*आप सभी से गुजारिश है कि मरहूमा के हक़ में अल्लाह की बारगाह में उनकी मगफिरत की दुआ करें*।

155
4926 views