logo

Bhind high school me collector ne niraksharn

*कलेक्टर ने हाईस्कूल की चल रही परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण*

*हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 20999 छात्र-छात्राओं में से 20201 उपस्थित रहे, 798 रहे अनुपस्थित*

भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र की चल रही परीक्षा में श्रीराम महाविद्यालय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुनियादी भिण्ड, जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल भिण्ड, श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर उमावि भिण्ड परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं। परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा दी गई।
उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में संचालित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 20999 छात्र-छात्राओं में से 20201 उपस्थित रहे एवं 798 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत हिन्दी विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

0
746 views