logo

15 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार, नवादा पुलिस की डायरी में टॉप 10 में शामिल था पटना जिले का नीतीश

जिला के टॉप टेन में शामिल

ईनामी अपराधी को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सड़क लूट जैसे घटना को अंजाम देने वाले पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक नया टोला निवासी रामदेव केवट उर्फ अजय केवट के 32 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को नवादा पुलिस ने एनएच-20 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट मोड़ के स्थित पुल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर 15 हजार का ईनाम भी घोषित था। इस संबंध में सोमवार को डीएसपी मुख्यालय कल्याण आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 22 अप्रैल 2023 को रात्रि लगभग 9 बजे नारदीगंज थाना अंतर्गत जफरा रेल पुल के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर हथियार का भय दिखाकर एवं मार-पीटकर दो लोगों से 16 हजार नगद, सोने का चैन, बजरंग बली का लॉकेट, तीन मोबाइल तथा जीविका का बैग सहित आवश्यक कागजात सहित अन्य सामान लूट लिया पीडित द्वारा नारदीगंज थाना कांड संख्या-139/23 दर्ज कराया गया था।

त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकि अनुसंधान के माध्यम से 11 मई 2023 को घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र के भदौर गांव निवासी चांदो केवट के पुत्र जितेन्द्र केवट तथा जहानाबाद जिला अंतर्गत टेहटा ओपी क्षेत्र के मरसुआ गांव निवासी कामेश्वर केवट के पुत्र विशाल कुमार तथा 18 मई 2023 को गया जिला अंतर्गत बेला थाना क्षेत्र के शेखा बिगहा गांव निवासी सुर्यदेव पासवान के पुत्र अजीत पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अजित पसवान और विशाल कुमार के पास लूट की गई दो मोबाइल के साथ 4 हजार रूपये बरामद हुई थी। उक्त अप्राथमिकी अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान में नारदीगंज थाना कांड संख्या 306/23 में अन्य एक अप्राथमिक अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ भोला केवट को 6 अक्टूबर 2023 को रिमांड किया गया था तब अप्राथमिक अभियुक्त श्याम केवट 10 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि एकमात्र फरार अभियुक्त नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में

6
812 views