यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की कवायद तेज हो गई*
*यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की कवायद तेज हो गई*
परीक्षा में पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं पर सुरक्षात्मक क्यूआर कोड, बोर्ड का लोगो और कवर पेज पर कोडिंग की गई
कॉपियों पर पेज नंबर के साथ ही इसे चार रंगों में छपवाया जा रहा है
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 29,47,325 और इंटरमीडिएट के लिए 25,77,965 यानी कुल 55,25,290 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया
प्रदेश भर में 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
इनमें राजकीय परीक्षा केंद्रों की संख्या 566 है, वित्तपोषित कॉलेजों के परीक्षा केंद्र 3,479 और वित्तविहीन कॉलेजों के 4,220 परीक्षा केंद्र हैं
22 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू