बरनाला के आप विधायक के माता-पिता कोरोना संक्रमित पाए गए
बरनाला। आम आदमी पार्टी के विधायक मीत हेअर ने आज ट्वीट किया कि 29 अगस्त को उनके माता-पिता की रिपोर्ट सकारात्मक थी। उन्हें और उनके पूरे परिवार को घर पर रखा एकांतवास किया गया था।
मीत हेअर ने बीते दिनों उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों से कोरोना की जांच कराने तथा क्वारंटाइन रहने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने, चेहरे पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।