logo

अवैध ईटा ईटा का कारोबार

अवैध ईटा भट्टा का लम्बे समय से धरमजयगढ़ के ग्राम शाहपुर में चल रहा संचालन । शाहपुर अम्बेटिकरा सड़क पर खुले आम ईटा भट्टा का अवैध संचालन किया जा रहा हैं आखिर किसके संरक्षण में इस तरह से अवैध ईटा भट्टा का संचालन चल रहा हैं । अवैध कोयले का उपयोग ईटा भट्टा में किया जा रहा हैं । प्रशासन कब करेगी कार्यवाही। यह मामला शाहपुर अम्बेटिकरा सड़क का हैं जिस पर खुले आम ईटा भट्टा का संचालन किया जा रहा हैं। धरमजयगढ़ से संवाददाता रोहित तिर्की की रिपोर्ट।

4
1869 views