दंतेवाड़ा में मिले 21 नए कोरोना मरीज
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)। मंगलवार देर रात्रि को दंतेवाड़ा जिला में 21 कारोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना के नए मिले मरीजों में दंतेवाड़ा शहर में आरपीएफ के तीन जवान रेलवे कॉलोनी से हैं और साथ ही दंतेवाड़ा जिले के फंडरी से सीआरपीएफ 199 बटालियन के 16 जवान और गीदम से दो लोग और दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के फीवर वार्ड से एक मरीज करोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को उपचार के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।