दंतेवाड़ा जिले में 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार देर रात्रि 21 कारोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें दंतेवाड़ा शहर में आरपीएफ के तीन जवान रेलवे कॉलोनी से हैं और साथ ही दंतेवाड़ा जिले के फंडरी से सीआरपीएफ 199 बटालियन के 16 जवान और गीदम से दो लोग और दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के फीवर वार्ड से एक मरीज कोरोना संक्रमित हुए हैं।
संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड 19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी दीपक सोनी ने जिले के नागरिकों से कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सजग रहने की अपील की है। उन्होंने संक्रमित मरीजों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करके उनको क्वारंटाइन करने के लिए कहा है।