logo

सरकारी प्राइमरी स्कूल डेरा जगाधरी के बच्चों को वितरित की गई वर्दी -शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा तभी देश प्रगति की ओर बढ़ेगा: रंधावा

डेराबस्सी, सुनील कुमार भट्टी

सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से डेराबस्सी नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले गांव डेरा जगाधरी के सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को वर्दी आदि बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में सोशल वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को वर्दी व स्टेशनरी सहित शिक्षण सामग्री वितरित की। विधायक ने समाज के अध्यक्ष सहित समाज के प्रतिनिधियों की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे सोसायटी की हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा तो देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा। इस मौके पर विधायक ने संस्थाओं को 11 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी। इस मौके पर स्कूल प्रभारी ने समिति द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की और उनका धन्यवाद किया। सोसायटी अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था हर जरूरतमंद व्यक्ति की हरसंभव मदद करती है। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष फूलचंद, कैशियर भाग सिंह, महासचिव भाग सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

0
1633 views