logo

पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद जसप्रीत बुमराह को लगा तगड़ा झटका, ICC ने मैदान पर इस हरकत की वजह से लगाई फटकार और जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से हरा दिया । इस मैच के खत्म होने के एक दिन बाद आज भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है । बुमराह के द्वारा मैदान पर की गई एक हरकत की वजह से आईसीसी ने उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-1 का दोषी पाया और जमकर फटकार लगाई है । इसके अलावा उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया हैं ।
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर में बुमराह अपना फॉलो थ्रू खत्म करने के बाद जानबूझकर इंग्लैंड के बैटर ओली पोप के रास्ते में आ गए थे । तब पोप रन लेने के लिए दौड़ रहे थे। इसी दौरान पोप की बुमराह से टक्कर हो गई थी। आईसीसी ने बुमराह की इस हरकत की वजह से उन्हें आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत दोषी पाया गया । जिसमें किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या अन्य व्यक्ति (दर्शक भी) से गलत तरीके से शारीरिक संपर्क शामिल हैं ।

1
1301 views