logo

पेपर लीक में CBI जांच की मांग को लेकर ABVP ने CM का पुतला फूंका*


*पेपर लीक में CBI जांच की मांग को लेकर ABVP ने CM का पुतला फूंका*


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चतरा के द्वारा झारखंड एसएससी सीजीएल-3 के पेपर लीक मामले को लेकर शहर के चतरा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस बाबत विभाग संयोजक रोहित पांडे ने बताया की हेमंत सरकार झारखंड के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसमें बड़े-बड़े शिक्षा माफिया संलिप्त रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ गरीब मजदूर के बच्चे दिन रात एक कर के पढ़ाई करते हैं और अपने घरों से 100 से 300 किलोमीटर दूर जब परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं और परीक्षा देकर बाहर निकलते हैं पता चलता है कि परीक्षा का प्रश्न पहले से ही लीक हो गया है। जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने कहा झारखंड सरकार से मांग करती है कि परीक्षा को रद्द करके पुनः फिर से परीक्षा आयोजित करवाई जाए वहीं नगर मंत्री उज्ज्वल कुमार शाह ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराकर जो भी दोषी हैं उन सभी शिक्षा माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
अगली बार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा करवाई जाए और परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। पुतला दहन में पूर्व प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार विभाग संयोजक रोहित पांडे जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी नगर मंत्री उज्जवल कुमार नगर सह मंत्री अनुराग आर्य जिला एसएफएस विशाल प्रजापति जिला एसएफडी रौनक सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभय राज अनिमेष पांडे विकास कुमार सूरज कुमार सुंदरम कुमार मयंक राज मिश्रा साहिल कुमार दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

6
1678 views