logo

कोरोना से संक्रमित युवा पत्रकार पांडुरंग रायकर का निधन

पूना।  दूरदर्शन के TV9 खबर चैनल के पूना प्रतिनिधि युवा पत्रकार पांडुरंग रायकर का आज दोपहर एक बजे निधन हो गया। 42 वर्षीय पांडुरंग कोरोना संक्रमित होने के कारण एक कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें दूसरे हॉस्पिटल ले जाते समय एम्बुलेंस न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। 

युवा पत्रकार पांडुरंग रायकर लगभग पिछले दस वर्ष सेे मीडिया हाउस से जुड़े हुए थे तथा उनकी पहचान बेहद कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार के रूप में बनी हुई थी। उनके असामयिक निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

259
15014 views