धार्मिक नगरी रतनपुर में पुलिस वालों की गुंडागर्दी....
*धार्मिक नगरी रतनपुर में पुलिस वालों की गुंडागर्दी*
भीमचौक रतनपुर में स्थित पान ठेला
संचालित करने वाले व्यापारी बहादुर साहू को रतनपुर थाना प्रभारी देवेश राठौर के सह में आरक्षक विजेंद्र ठाकुर और दीपक श्रीवास के द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौज के साथ दुकान से बाहर खींचकर उनके द्वारा लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट किया गया जो की रतनपुर के लिए बहुत ही निंदा का विषय है और इस कारण भीम चौक के समस्त व्यापारी बंधु में रोस व्याप्त है
और यही रतनपुर का थाना है जहां खुले आम इनके नाक के नीचे अवैध शराब गांजा की बिक्री हो रही और इनको भनक नहीं वाहन चेकिंग के नाम से वसूली, जुआ के नाम से वसूली, गांजा बिक्री के नाम से वसूली ,हर प्रकार की अवैध वसूली किया जाता है और आम जनता को इनके द्वारा परेशान किया जाता है अगर आज रतनपुर की जनता आवाज नहीं उठाएगी तो इनका गुंडा गर्दी अपने चरम पर होगी। आज शाम भीम चौक के समस्त व्यापारीयो के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा।