logo

इलाहाबाद विवि में अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी ऑनलाइन, बाकी सब होंगे प्रमोट

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 के तहत अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। बाकी छात्रों (स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सभी सेमेस्टर के छात्र) को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर में उन्हीं विषयों की ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी, जिन विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गईं थीं। यह महत्वपूर्ण निर्णय सोमवार को बुलाई गई इविवि की एकेडमिक कौंसिल की बैठक में लिया गया है।

ऑनलाइन परीक्षा का फॉर्मूला

ऑनलाइन परीक्षा के लिए इविवि की वेबसाइट पर पेपर अपलोड किए जाएंगे। छात्रों को ऑनलाइन पेपर खोलना होगा और इसके बाद कॉपी पर किन्हीं चार सवालों के जवाब लिखने होंगे। परीक्षा पूरी होने के बाद छात्रों को अपनी कॉपी को स्कैन कर अपलोड करना होगा और बाद में कॉपियां ऑनलाइन चेक की जाएंगी।

परीक्षा और कॉपियां अपलोड करने के लिए कुल चार घंटे का समय दिया जाएगा। दो घंटे में परीक्षा देनी होगी और इसके बाद दो घंटे में कॉपियों को स्कैन कर अपलोड करना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि छात्रों को दो घंटे का अतिरिक्त समय इसलिए दिया गया है, क्योंकि इंटरनेट कनेक्टिविटी या अन्य तकनीकी कारणों से कोई अड़चन आती है तो छात्रों को समस्या न हो और उन्हें पर्याप्त समय मिल सके।







144
14686 views