काशी में संपन्न हुआ काव्य दीप महोत्सव।
देश के कोने कोने से आए नव कवि तथा शायरों की महफ़िल ने काशी में बीती रात खूब रंग जमाई।ज्ञात हो की हर राज्य से एक एक रचनाकार इस महोत्सव में आमंत्रित थे जिन्होंने सबके दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।