logo

दिल्ली के कालकाजी मंदिर मे देर रात हादसा.....

27/01/2024 को देर रात दिल्ली के कालकाजी मंदिर मे देर रात जागरण मे स्टेज गिरने से एक हादसा हो गया जिसमे 1 महिला की मौत हो गयी और 17 लोग घायल हो गए. घायल लोगो को सफदर गंज, ऐम्स और मैक्स हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है... जागरण मे मशहूर गायक B. PRAANK वी शामिल थे ऐसा सुनने मे आ रहा है की लोग सेल्फी लेने की चक्कर मे स्टेज पर गए जिस कारण वहा स्टेज पर दबाव पड़ा और दबाव के कारण स्टेज गिर गया.

46
15054 views