logo

*अटेवा ने किया मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च*

सिद्धार्थनगर / अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के द्वारा आज प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया जिसके क्रम में अटेवा सिद्धार्थनगर द्वारा जिला मुख्यालय के भीमापार रेलवे क्रासिंग से जिला अधिकारी कार्यालय तक मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च का आयोजन प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल , प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधरी, मंडलीय सलाहकार वकील अहमद खान के निर्देशन में जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, जिला संयोजिका सुश्री कल्पना,जिला महामंत्री संजय कर पाठक, जिला कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण चौधरी के नेतृत्व में किया गया। मार्च के लिए एकत्र हुए शिक्षकों कर्मचारियों से संवाद करते हुए मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधरी ने अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने अपने मुद्दे और देश के विकास के लिए सभी को शत प्रतिशत मतदान करने पर जोर दिया।
जिला संयोजिका कल्पना ने नई पेंशन योजना एवं निजीकरण के दुष्परिणाम बताया। जिला प्रवक्ता आनंद शुक्ल ने शिक्षकों कर्मचारियों से कहा कि अपने सामाजिक सुरक्षा एवं बुढ़ापे की लाठी के लिए चल रहे आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहें तथा अपने परिवार और समाज को बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने को प्रेरित करते रहें।
कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, अटेवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ,पशुपति नाथ दुबे, देवेंद्र त्रिपाठी, रणजीत, रीता भारती, अंजना, सुरेन्द गुप्ता, दधीचि, शोभनाथ साहू, गौरव शुक्ला, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमृतलाल वर्मा, मनीष दुबे, शिव चौधरी, संघशील झलक, विक्रांत त्रिपाठी, सुभाष पांडेय, मनोज, अजय यादव, मोहित सिंह, गिरीश चन्द्र राय, अनिल प्रजापति, श्वेता श्रीवास्तव, श्रवण कश्यप आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

1
1423 views