राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दूनी के राजकीय विद्यालय में दिलायी मतदान की शपथ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दूनी के राजकीय विद्यालय में दिलायी मतदान की शपथटोंक/दूनी(हरि शंकर माली)। देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अशोक कुमार शर्मा द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाई गई । प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश आजाद होने के पश्चात 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है । देश में पहली बार 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रपति महोदया श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़़वाऐ। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जाता है। मतदान जैसा कुछ नहीं , मतदान जरूर करेंगे हम । इस अवसर पर सभी विद्यार्थी एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।