logo

*श्री राम की शोभा रथ यात्रा ...दिव्यांगों का दिव्य प्रदर्शन*

सनातन संस्कृति के अद्वित्य अभूतपूर्व अस्मरणीय क्षणों को संजोए हम न केवल अपने आप को गर्वांवित मेहसूस कर रहे है अपितु सृष्टि की एक असीमित जीवनमाला में अपने इस जीवन को हम धन्य मानते हैं
मानो देवतुल्य हो गए हो
ऐसे ही दिव्यांग शब्द को अनुभव करते हुए ना केवल हिंदुस्तान में बल्कि विदेशों में भी रहने वाले दिव्यांग लोग अपने-आप में कितनी शक्ति और आत्मविश्वास को महसूस करते हैं कि देश के हर काम में सबसे पहले बड़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाते हैं।
दिव्यांग शब्द (दिव्य+अंग ) यानी दिव्यांग के जिस अंग में दिवंगत विकृति आजाती है तो दूसरा अंग साधारण से ज्यादा असाधारण हो कर दिव्य अंग हो जाता है यह प्रकृति का नियम है और दिव्यांग शब्द साक्षात इसका उद्धारण है।
देश के हर काम में उसकी भागीदारी सबसे आगे और सराहनीय है श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा मैं भी उनका योगदान न केवल अयोध्या में बल्कि दिल्ली के लक्ष्मीनगर से मुख्य विकास मार्ग तक श्री राम रथ यात्रा का आयोजन चाणक्य सेवा परिवार के साथ मिलकर व आगे बढ़कर नृत्य और गायन के द्वारा श्रीराम के चरणों मे अनुठे भजनों के साथ भाग लेकर संपूर्ण विश्व मे श्रीराम के नाम व काम को चरितार्थ किया है ।
चाणक्य सेवा सोसाइटी एवम परिवार, मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था , शहीद भगत सिंह फाउंडेशन जो दिव्यांगों के संपूर्ण विकास में हर कदम पर उनके साथ है ,उन्होंने इस आयोजन में इन दिव्यांगो का हौसला बढ़ाने का कार्य किया ।
राम ना केवल मंदिरों में विराजमान होते हैं बल्कि दिल के अंदर भी हम बगैर नेत्रों के श्री राम को किस तरीके से देख सकते हैं, ऐसा मां शक्ति से नेत्रहीन दिव्यांग अंजली ने दिव्यागो के हाथ से हाथ पकड़ के नृत्य करके श्री राम को अपने दिल में अनुभव किया । व्हेलचेयर, स्कूटी, बैसाखी पर शारीरिक रूप एवम मानसिक रुप से दिव्यांगो ने भी राम रथ यात्रा में नृत्य और गायन करके श्री राम का आशीर्वाद अनुभव किया कि, शरीर में दिव्यंगता और विकृति आने के बाद भी साधारण लोगों की तरह ही वह भगवान श्री राम की रथयात्रा में साधारण लोगों के साथ अराधना कर रहे है।
मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता डॉक्टर अनीता गुप्ता जो कि खुद 90% और कैंसर सर्वाइवर है उनके और उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता जी , चाणक्य सेवा सोसाइटी, सेवा परिवार के श्री निर्भय जी, ज्ञान सेठ जी , सीए अंकुर अग्रवाल जी सीए धर्मेंद्र जैन जी उमाशंकर जी रवि भारती जी मनीष सिंघल जी सीए हरीश प्रजापति जी
सिया राम सेना के बिजेंद्र जी और उनकी टीम और मां शक्ति की दिव्यांग टीम से ओम प्रकाश, दीपक, अनिल ने अपना योगदान देकर दिव्यांगो के प्रति अपना सुभाव साबित किया
आध्या कात्यानी जी मंदिर के प्रभारी जी श्री सेठी जी, फरीदाबाद से जगजीत सिंह की मीडिया इनचार्ज सैफी एडवोकेट डी के गुप्ता एवम् ध्रुव अग्रवाल का भी सहयोग रह।

59
2648 views