सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 6 महीनों से काम-काज बंद होने के कारण और गंगा में बाढ़ आ जाने के चलते भुखमरी के कगार पर आने वाले बनारस के 350 नाविकों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद ने हाथ बढ़ाया है। अभिनेता सोनू सूद इन नाविकों और उनके परिवार के लिए राशन का इंतजाम कर जल्द ही वाराणसी पहुंचाने वाले हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है। दरअसल वाराणसी के होप फाउंडेशन के दिव्यांशु उपाध्याय और उनकी टीम पिछले कुछ दिनों से बनारस के दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, राज घाट सहित अन्य जगहों पर नाविकों को राशन बांटने का कार्य कर रही थी व वाराणसी के नविकों की समस्या की जानकारी सोनू सूद को होने पर उन्होंने उनकी मदद करने का विचार किया है।