शरद पवार के पोते रोहित पवार ईडी के दफ्तर पहुंचे !
मुंबई - मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार के पोते रोहित पवार (38) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. ED के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीपी विधायक रोहित पवार को सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जब रोहित बुधवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे तो एनकसीपी सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के अन्य नेता भी ईडी दफ्तर के गेट तक रोहित के साथ रहे.
जानकारी के मुताबिक रोहित पवार सुबह करीब 10.30 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. जांच एजेंसी के दफ्तर जाने से पहले रोहित पास में स्थित एनसीपी कार्यालय गए और शरद पवार से मुलाकात की. रोहित ने शरद पवार के पैर छुए और पार्टी के अन्य नेताओं से भी बातचीत की. उन्होंने विधान भवन का भी दौरा किया और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भारतीय संविधान की पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की.