logo

*लॉर्ड चीफ लाइब्रेरी बनी बलिया जिला में चर्चा का विषय* इस डिजिटल युग में लॉर्ड चीफ लाइब्रेरी आप सबके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

बलिया जिला के रसड़ा क्षेत्र में प्यारेलाल चौराहे के करीब स्थित लॉर्ड चीफ लाइब्रेरी इस समय अपने क्षेत्र में लगातार चर्चा में बनी हुई है।
बताते चलें कि अपने अच्छे एनवायरनमेंट व अच्छे डिसिप्लिन के साथ संचालित हो रही लाइब्रेरी में तैयारी कर रहे बच्चों का सलेक्शन हर विभागों में होता रहता है।
लाइब्रेरी मैनेजमेंट ने क्षेत्रीय माहौल को देखते हुए लड़के व लड़कियों के लिए सेपरेट लाइब्रेरी का व्यवस्था किया है व लाइब्रेरी मैनेजमेंट की तरफ से लाइब्रेरी के अंदर ही कैंटीन की भी सुविधा संचालित की जाती है जिससे लाइब्रेरी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
अगर आप भी रसड़ा के आसपास के रहने वाले हैं तो आपके लिए इस डिजिटल युग में लॉर्ड चीफ लाइब्रेरी बेस्ट ऑप्शन है।
आप गूगल या गूगल मैप पर लॉर्ड चीफ लाइब्रेरी को सर्च कर लाइब्रेरी तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

19
1814 views