logo

श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को आँवा गांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में की गई मिठाई वितरण

श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को आँवा गांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में की गई मिठाई वितरण
टोंक/दूनी(हरि शंकर माली)। अयोध्या में भगवान राम प्रतिष्ठा महोत्सव पर पूरा देश आज एक अलग उमंग उत्सव के साथ प्रभु श्री राम का आगमन की तैयारी कर रहा है आज आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से। संचालित विद्याशीष हथकरघा के अध्यक्ष आशीष जी जैन ने भगवान राम के जीवन का अनुसरण करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास आंवा में जाकर मिठाई वितरण कर उनके साथ इस पर्व को मनाया आशीष जैन के साथ महावीर जी बेरवा, रोहित जैन ,पारस सैनी भव्य जैन अर्पित जैन सब ने मिलकर खुशी जाहिर की और भगवान राम के आगमन पर हर्षो उल्लास के साथ समस्त अध्यापकगण ने इस ऐतिहासिक पर्व को मनाया

188
6024 views