logo

सुभाष जयंती के उपलक्ष्य में निकला पथ संचलन

आज दिनांक 23 जनवरी 2024 सुभाष जयंती के उपलक्ष्य मे माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर टोडाभीम के भैया बहिनों द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया जिसको स्थानीय विद्या मंदिर के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश आर्य एवं विद्या भारती संस्थान करौली के जिला सचिव श्री परशुराम बेनीवाल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकाला गया। पथ संचलन में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य लोकेंद्र सिंह चौहान आचार्य अनिल कुमार बंसल , मनोज सिंह राजावत कोमल कुमार शर्मा आचार्या गुंजन पारीक शिशु वाटिका प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा कार्यालय प्रमुख नरेंद्र कुमार जांगिड़ उपस्थित रहे।
https://youtu.be/oRRFaW6EE3M?si=Ho-e6XaaF1iAqYc2

0
1831 views