logo

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपल्क्ष मैं गांव गांव निकली गई शोभा यात्रा



मूंढापांडे। समदा रामसहाय में श्रीराम मन्दिर अयोध्याधाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में देशभर में उल्लास के साथ जश्न व श्रीराम यात्राऐं निकाली गयीं। जगह जगह लंगर व भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गये। समदी शिवपुरी एवं हला नगला में शोभा यात्रा निकाल कर खुशी का इजहार किया गया। क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो ने एक दूसरे को बधाईयां दी मन्दिरो, घरों को सजाकर भगवान के आने का स्वागत किया। घरों को दीपक की रोशनी से नहलाया गया। इस अवसर पर थाना मुंडापांडे पुलिस सुरक्षा हेतू चैकस रही एवं धार्मिक प्रतिष्ठानों पर जाकर जायजा लिया।

94
8587 views