logo

शिक्षा संवाद संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रहित के लिए जरूरी

शिक्षा संवाद संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रहित के लिए जरूरी

शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवाँ में शिक्षा संवाद की संगोष्ठी 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती मीनू कुमारी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही ।। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव कुमार जी ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत राज मुखिया खुजवाँ श्रीमती आरती देवी जी मौजूद रहीं।
बता दें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवाँ में बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित की गई छात्रों के हित में लाभकारी योजनाओं को ध्यान में रखकर छात्रों एवं अभिभावकों के जागरूकता के लिए शिक्षा संवाद की संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों को लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना था उच्च शिक्षा के लिए जो योजनाएं सरकार द्वारा लागू की गई हैं उसके बारे में जानकारी दी गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई उन्होंने बताया की माननीय मुख्यमंत्री जी राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री साईकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना , स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना आदि योजनाएं चलायी है इसका लाभ सभी लोग लें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय में 75% उपस्थिति बनाएं इससे कम उपस्थिति पर किसी भी योजना का लाभ नही मिलेगा। विद्यालय में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होकर कई शिक्षक आएं हैं जो लगन और मनोयोग से अध्यापन कार्य कर रहे हैं सभी छात्र इसका लाभ लें। बोर्ड परीक्षा नजदीक है इसलिए विशेष कक्षा में आकर परीक्षा सम्बन्धी समाधान प्राप्त करें।
कार्यक्रम में छात्रों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी शिक्षक प्रभात कुमार, अभिषेक कुमार, शिक्षिका श्रीमती मेदना कुमारी, रविन्द्र कुमार ने दी। मध्य विद्यालय के शिक्षक साहब हुसैन ने सभी का आभार प्रकट किया। छात्रा आफरीन, पल्लवी, मीना, छात्र आलोक, मोहित ने अपना विचार प्रकट किया। विद्यालय के वरीय शिक्षक कासिम हुसैन ने अपनी देखरेख में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री उमेश गुप्ता ने किया जिसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदया ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। अंत में सभी लोग स्मार्ट क्लास और माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का समापन बिहार गीत से हुआ।

117
16434 views