logo

जो राम का नही वो किसी काम का नहीं.....

*रामोत्सव के लिए तैयार सोशल मिडिया डी पी पर हो रहा रामलला का आगमन*

पूरा देश राम लला के आगमन को महा महोत्सव के रूप में मना रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को राम जी के अयोध्या मे आगमन पर राम नाम के ५ दिये जलाने का आग्रह किया है। इसके लिए २२ जनवरी से पहले लोगो अपने घरों में भगवा फहराकर इस दिवाली का हिस्सा बन रहे है।
मर्यादा पुरुषोत्तम के आगमन तिथि २२ जनवरी से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल फोटो में को रामलला की तस्वीर लगाने की होड़ देखी जा रही है ।
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अक्षत निमंत्रण घर घर वितरित करने वाले समाजसेवी प्रितेश त्रिपाठी ने कहा कि इस महापर्व का हिस्सा बनकर सभी लोग अपने घर पर भगवा झंडा लहराने,दिये जलाने और पूजा अनुष्ठान करने का आग्रह किया।

बलदेव पी जी कॉलेज की छात्रा सिया सिंह और सोमी सिन्ह ने डिपी के बारे में हर्षित मन से बताया कि यह एक विशेष जनवरी है। ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृतकाल में हैं, हमारा देश का हर घर राम जी के लिए तैयार है, यह एक रामोत्सव मनाने का एक सामूहिक क्षण है। हम ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करती हूं।
वहि रामभक्त रंजीत तिवारी और अंश त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी जिले भर में अपनी प्रोफाइल पर रामलला को लगाने की होड़ सी मची हुई है भगवा झंडे और रामलला की .तस्वीर का इस्तेमाल जिले के भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्वीटर, टेलीग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर रहे हैं।

10
2537 views