logo

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रीरामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ‘‘पांढुर्ना जिले वालों को स्पेशल बधाईयां’’ दी, नए जिले में व्यवस्थाएं आगे बढाने की बात कही, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की पांढुर्ना भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंट


आज रात्रि साढे आठ बजे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकनिर्माण विभाग के स्थानीय विश्राम गृह में जिला भाजपा अध्यक्ष एड वैशाली महाले के साथ पांढुर्ना के अनेक भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओं से भेट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री महोदय दोहपर में नागपुर गए थे और भोपाल लौटते समय यहां के कार्यकर्ताओं से मिले।
मा. शिवराज सिंह चौहान को देखने और मिलने के लिए युवाओं और भाजपाईयों की जो भीड लगी इससे एैसा लगता है कि पूर्व सीएम का नशा अभी भी युवाओं एवं भाजपाईयों के सिर चढकर बोलता है। युवाओं में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ फोटो और सेल्फी लेने की होड देखी गई।

-ः हार्दिक शुभकामनाएं दीं :-

भाजपा के पूर्व लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात के दौरान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में 500 वर्ष बाद होने रहे श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना को लेकर शुभकामनाएं दी। इन्होनें कहा कि हमारे रोम रोम में राम रमें है, हर सांस में राम बसे है। हमारा अस्तित्व, प्राण और भगवान श्रीराम है। हम सभी के लिए आनंद का विषय है कि 500 साल के संघर्ष के बाद दिव्य एवं भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होनेवाले है। अब रामराज आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 22 जनवरी को ओरछा में श्रीराम के दर्शन करूंगा

-ः पांढुर्ना जिला वालों को बधाईयां :-

पूर्व सीएम ने श्रीरामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि पांढुर्ना नया जिला बना है इस जिले वालों को खूब बधाईया। अभी नया जिला बना है इसमें आगे की व्यवस्थाएं बढाने की बात कही।

1
2139 views