logo

आसनतलिया विकास समिति द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

आसनतलिया विकास समिति द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव, बलराज हिन्दआर एवं मंचासीन अतिथियों के हाथों हुआ प्राईज का वितरण

चक्रधरपुर : मकर /टुसु/माघ परब के उपलक्ष्य पर आसनतलिया विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के फाईनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिशोम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव शामिल हुए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव ने खेल कूद प्रतियोगिता में उपस्थित खेल प्रेमी दर्शकों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा टुसु परब के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का महत्व अन्य प्रतियोगिता से ज्यादा रहता है, ऐसे आयोजनों में महिला एवं पुरुष वर्ग के हर उम्र के प्रतिभागियों को अवसर मिलता है , आसनतलिया विकास समिति के बुनियादी सदस्य सह मधूसुदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज हिन्दवार ने आखान जातरा के उपलक्ष्य में आयोजित इस खेल कूद प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में आसनतलिया विकास समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों एवं सहयोगकर्ता आसनतलिया डेन्जर क्लब के खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कई खिलाड़ी खेल के माध्यम से नौकरी ले चुके हैं, सरकार भी खिलाड़ियों को विभिन्न पदों पर सीधी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी में समायोजित कर रही है ‌।
खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से छोटे-छोटे बच्चों का दौड़, लड़कियों का दौड़,सुई धागा रेस, बड़ी लड़कियों का सूई धागा रेस,जवानों का जुता रेस, लड़कियों का चम्मच रेस, महिलाओं का हण्डी फोड़, जवानों का दौड़, जवानों का साईकिल रेस,40+बुजुर्गों का दौड़, लड़कियों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, लड़ाकों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, लड़कियों का बॉल पास,तीन पैर का रेस आदि प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला दिखा।
समाजिक कार्यकर्ता बसंत महतो द्वारा समापन समारोह में आये सभी अतिथियों सहित खिलाड़ियों और खेल-कुद प्रतियोगिता में आये सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर दिशोम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव , मधूसुदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज हिन्दवार,मंच संचालक प्रदीप महतो, अर्जुन सरदार, रविन्द्र महतो,राजेश बागती,तिरांजित महतो,गनेश महतो, संजय महतो आदि मंचासीन रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में आसनतलिया विकास समिति एवं डेन्जर क्लब आसनतलिया के भूषण माझी,पिन्टू बागती, विजय सरदार, संजय सरदार,सचिन महतो, राकेश महतो, उपेन्द्र (रांगा) बागती,दिनेश बागती, प्रदीप गोप, संजीव महतो,मुकेश सरदार आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

101
4018 views