logo

जिला पांढुरना में कलेक्टर और जनप्रतिनिधि स्वयं कर रहे मंदिरों की सफाई, प्रशासन के निर्देश पर लोग भी खुद आगे आकर लगे है स्वच्छता अभियान में ।


आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीरामलला की बाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर नगर के समस्त मंदिरों की साफ सफाई, रंगाई पुताई और सजावट हो रही है।
इस पुण्य अवसर पर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष एड वैशाली महाले, नपा प्रतिपक्ष नेता महेंद्र घोडे एवं तहसीलदार विनय ठाकुर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मंदिरों में स्वयं सफाई करते हुए स्वच्छता में अपना योगदान दिया। हालांकि जनप्रतिनिगण बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन किसी ना किसी धार्मिक स्थल पर सफाई अभियान में जुटे देखे जा रहे है। लेकिन आज पांढुर्ना जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस अभियान में शामिल होकर बढ चढकर हिस्सा लिया।
जनप्रतिनिधियों के दल में पार्षद प्रीति गिरारे एवं प्रदीप कामदार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नरेश कलंबे, जिला मंत्री उत्तम झा, नगर मंडल मंत्री राजू तहकित, युवा कार्तिक ठवले, राम साहू, किशोर धुर्व, ईश्वर बोरकर तथा महेश गिरारे के अलावा अन्य मौजूद रहे।

13
10784 views