जय श्री राम से गूंजेगा श्री हनुमान मंदिर बभनौटी खेतासराय जौनपुर यूपी
वीरेंद्र पांडेय संपादक उत्तर प्रदेश भारत सरकारजय श्री राम जय जय राम के गुज से 22 तारीख को भव्य रामलाल के अनुभूति श्री हनुमान मंदिर बभनौटी खेतासराय में देखने को मिलेगा हमारा वार्ता वरिष्ठ नागरिक श्री जगदंबा प्रसाद पांडेय जी से आगामी 22 तारीख को कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं हुई जिस पर उनके माध्यम से बताया गया की श्री हनुमान मंदिर बभनौटी खेतासराय में प्रत्येक वर्ष रामलीला 9 दिन का हमारे यहां खेला जाता है जिसमें विभिन्न भक्तगण भगवान के रूप में भगवान का लीला करते हैं उसी को देखते हुए 22 तारीख को हमारे श्री रामचंद्र का पाठ किया जाएगा और रामलीला एकांकी खेली जाएगी साथ ही साथ जो सम्मानित भगवान अनुवाई है उन्हें कार्यक्रम में अवश्य बुलाया जाएगा और हमारे जितने भी पाठ करता भगवान के रूप में रामलीला करेंगे उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ जितने भक्तगण आएंगे रामलीला श्रवण करने सभी को श्री हनुमान चालीसा का पुस्तक व प्रसाद वितरित किया जाएगा