कुंवर हर्ष रत्नाकर बने प्रदेश महासचिव उत्तराखंड भावाधस भीम
आज दिनांक 19 जनवरी 2024 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भीम संगठन की एक विशेष मीटिंग वाल्मीकि बस्ती काशीपुर उत्तराखंड में हुयी।मीटिंग कि अध्यक्षता वीर चौधरी ब्रजकिशोर प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संचालन सतीश पारछे प्रदेश प्रभारी ने किया। मीटिंग के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुकेश चौधरी रहे।मीटिंग में 8 मार्च 2024 को रामपुर में होने वाले आसमानी झंडा दिवस एवं 26 अप्रैल 2024 को रामनगर उत्तराखंड में होने वाले श्रद्धा पर्व पर चर्चा की गयी। मीटिंग में सर्व सहमति से कुंवर हर्ष रत्नाकर को प्रदेश महासचिव उत्तराखंड नियुक्त किया गया ।मीटिंग में- सुधीर वाल्मीकि प्रदेश संयुक्त मंत्री,किरेन्द्र कुमार, रेखा रानी जिला अध्यक्ष मीहिला वीग, दीपक सहदेव तहसील अध्यक्ष ठाकुरद्वारा , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।