logo

बढ़ते अपराध को लेकर सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव लालू यादव और मीडिया प्रभारी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को सपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बढ़ते हुए आपराधिक मामलों को लेकर धरना देने और एसएसपी को ज्ञापन देने एसएसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यालय पर भीड़ न लगाने और बाहर निकलने को लेकर हल्की बहस भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत सुनी और ज्ञापन लिया।

सपा महानगर सचिव लालू यादव के साथ सपा कार्यकर्ता हाथों में सरकार विरोधी नारों के तख्ती लिए एसएसपी से मिलने की मांग करने लगे, जिस पर मौके पर पहुंचे एसी प्रोटोकाल और कचहरी चौकी इंचार्ज दीनदयाल पांडेय ने उन लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ 5 लोगों को ज्ञापन देने के लिए रोका।


152
14767 views
  
1 shares