दांत ही नहीं मसूड़ों को भी रखें स्वस्थ !!
दांत कमजोर होने पर अक्सर हिलने लग जाते हैं, दांतों के हिलने का मतलब है, वे कभी भी टूट सकते हैं. दांतों में इस तरह की परेशानी आपके दांतों के निचले ऊतकों के ढीला पड़ जाने के कारण होती है. इसके कारण मसूड़ों से खून आ जाना, मसूड़ों में सूजन आना, मसूड़ों अधिक लाल होना और मसूड़ों का नीचे खिसक जाने जैसी समस्या होती है.ऐसी समस्या होने पर आप डेंटिस्ट से तुरंत संपर्क करे !!दात की सफाई Docter से ही करवाये सोने से पहले नमक पानी से कुला करे खाने मे विटामिन C को बढाये Docter के परामर्श के बिना कोई इलाज ना करे !!