logo

हजरत पीर महेमुद शाह बुखारी के चाहने वालो की चलते जाने वालो की कोमी एकता की मेदनी

अहमदाबाद के जमालपुर से मेदनी 5 रज्जब हिजरी सन 1445, तारीख 17/01/2024 बुधवार को शाम 6 बजे जमालपुर दरवाजे के बहार APMC सब्जी मार्किट के पास हजरत पीर महेमुद शाह दादा बुखारी के छील्ले पर सलामी देकर चलते जाते हैं,
अहमदाबाद शहेर और गुजरात के शहेर गामो में से दादा बुखारी के अकीदत मंद लोग आते हैं,
हजरत पीर महेमुद शाह दादा बुखारी दरगाह पर चलते जाने वालो को भडीयाद गांव में 4,दीन लगते हे,
चलते जाने वालो को अलग अलग कमिटी, ट्रस्ट, और अन्य लोगों की तरफ से सेवा मिलती रेहति है, जो हर साल सेवा करते हैं,
वर्षा फेसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खंभात वाला पिराना रोड,
जुहापुरा ग्रुप सेन्ट्रल मेदनी, धोलका के मुस्लिम भाई,
जावेद जांबूवाला जुहापुरा,
सैयद जाकिरहुसैन एच मुखी रामोल, नासिरखान ग्रुप सेन्ट्रल मेदनी, दुखी परिवार अहमदाबाद, बरेजा, मोडासा, धोलका, बहीयल गांव, और अन्य लोगों की तरफ से, खाना, पानी, चा, नाश्ता, दवाईयां, हजरत पीर महेमुद शाह दादा बुखारी के चाहने वालों तरफ से सभी सेवा दिजाती हैं, लोगों की दरगाह पर मन्नत मुराद पूरी होती हैं

रिपोर्टर
*शेख मोहम्मद रशीद*

6
4502 views