राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले 11 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी
जयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले 11 दिनों से धरना प्रदर्शन जारीअलग- अलग तरह से प्रदर्शन करके खींच रहे अपना ध्यान RAS मैंस एग्जाम पोस्टपोंड को लेकर धरने पर बैठे हैं छात्र आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में हो सकता है छात्रों के हित में फैसला मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिए संकेत धरने प्रदर्शन पर छात्रों से मुलाकात कर चुके हैं किरोड़ी लाल मीणाछात्रों की मांग को लेकर सीएम से मिल चुके हैं किरोड़ी लाल मीणा परिक्षा में महज़ 8 दिन शेष 27, ओर 28 जनवरी को होनी है RAS मैंस एग्जामऐसे में कैबिनेट की बैठक से आख़िरी उम्मीद लगा कर बैठे हैं छात्र