logo

अवैध बजरी खनन को लेकर तहसीलदार पहुंचे मौके पर, मंडावर से एक ट्रैक्टर किया जप्त

अवैध बजरी खनन को लेकर तहसीलदार पहुंचे मौके पर,

मंडावर से एक ट्रैक्टर किया जप्त,


एंकर - राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र के मंडावर में एक खेत में लंबे समय से हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर कुंवारिया तहसीलदार शंकर लाल शर्मा मुखबिर की सूचना के मुताबिक तहसीलदार शर्मा व जाप्ता मौके पर पहुंचे जहां पर एक टेक्क्टर द्वारा अवैध बजरी परिवहन कर रहे मौके से ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया वहीं ट्रैक्टर को केलवा थाने में खड़ा करवाया ओर मायनिग विभाग को सूचित किया इस दौरान सूचना पर उप सरपंच लक्ष्मण दास वैष्णव सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे तहसीलदार को सूचना दी गई की बजरी माफिया द्वारा लंबे समय से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है वही खेत मे गहरा गड्ढा कर दिया है जब ग्रामीणों ने रुकने की कोशिश की तो चालक द्वारा ट्रैक्टर ऊपर चढ़ने की बात बताई गई । तहसीलदार व उनकी टीम को देखकर टेक्क्टर चालक मौके से फरार हो गया वहीं अवैध बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया इस संबंध में तहसीलदार शंकर लाल शर्मा ने एक्शन लेते हुए जिस खेत आराजी नंबर 2 खातेदारी में अवैध बजरी खनन हो रहा था उस जमीन को बिला नाम दर्ज करने के प्रकरण तैयार करने हेतु पटवारी तासोल को पाबंद किया गया ओर इस दौरान उसे आराजी नंबर 2को जेसीबी द्वारा चारों तरफ गहरा खड्डा करवा कर वहां से अवैध बजरी खनन का संचालन ही बंद करवा दिया ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया।

0
0 views