logo

मुंबई पुलिस का हवलदार समीर पवार की कोरोना संक्रमण से मौत

मुंबई।  कोरोना महामारी की चपेट में आकर अब तक मुंबई पुलिस के जवान तथा अधिकारी बड़ी संख्या में प्रभावित हो चुके हैं। ऐसे ही एक कांदिवली पुलिस थाना के हवलदार 45 वर्षीय समीर पवार चारकोप मुख्य रास्ता में तैनात थे। वे शनिवार की रात साढ़े नौ बजे  कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई।

 समीर पवार अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार पुलिसकर्मी माने जाते हैं।  उनको बीती छह अगस्त को अपनी ड्यूटी के दरम्यान खांसी और बदनदर्द महसूस होने लगा। उन्होंने तुरंत अपना कोरोना टेस्ट किया। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वो सेवन हिल्स हॉस्पिटल, अंधेरी यहां पर एडमिट हो गए, लेकिन कोरोना उपचार के दरम्यान उनकी हालत काफी बिगड़ी और उनका दुखःद निधन हो गया। समीर के देहांत के बाद उनका परिवार शोक में डूबा है। उनके निधन पर कांदिवली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल शिंदे ने शोक व्यक्त करते हुए  उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। 

241
15208 views