22 जनवरी को होने वाले कॉलेज के इंटरनल एग्जाम रद्द करवाने बाबत
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्त्ता ने 22 जनवरी के इंटरनल एग्जाम को स्थगित करवाने के लिए दिया ज्ञापन*
जैसा कि आप सभी को विदित है की 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम प्रतिष्ठा है उसी को लेकर आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 22 जनवरी के 1st ईयर के इंटरनल एग्जाम को स्थगित करवाने के लिए ज्ञापन दिया जिसमे इकाई अध्यक्ष वनेपाल सिंह देवड़ा इकाई सचिव ललित लखारा नगर खेल संयोजक प्रथम खत्री , सिद्धार्थ आढ़ा, सुरेश चौधरी , शंकर चौधरी , हितेश नामदेव , चेतना पुरोहित , केतन माली , हेमंत माली , कुंजन रावल , मोहित सोनी मौजूद रहे ।