logo

देखते ही देखते भाखड़ा नहर में बह गए मां-बेटा.. रोंगटे खड़े कर देने वाला था हादसा

समाना: गांव कलवानू नजदीक भाखड़ा नहर में एक महिला सहित मासूम बच्चे की बहने से मौत हो गई। इस हादसे में मां का शव खनौरी से बरामद हुआ जबकि मासूम की तालाश जारी है। जांच अधिकारी घग्गा पुलिस के ए.एस.आई परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पिता अमरीक सिंह निवासी दफ्तरी वाला द्वारा दर्ज करवाए बयान के अनुसार उसकी बेटी गुरप्रीत कौर (30) निवासी गांव जनेतपुर (कैथल) अपने पति शौकिन सिंह पुत्र निशान सिंह के साथ कार में श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए अमृतसर जा रहे थे। कलवानू गांव के पास भाखड़ा नहर में उसकी बेटी नारियल प्रवाहित करने लगी और उसका पैर फिसल गया। इसी दौरान उनकी बेटी गुरप्रीत और उसका पति गुरनाज सिंह (डेढ़ साल) पानी के तेज बहाव में बह गए।

अधिकारियों के मुताबिक मृतक महिला के शव का सिविल अस्पताल समाना में पोस्टमार्टम करवाकर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए परिजनों को सौंप दिया है, जबकि मासूम बच्चे की तलाश अभी भी जारी है।

118
4059 views