22 जनवरी राम मंदिर चन्दा लेने के लिए किसान नेता विनोद कश्यप की हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर की हत्या ।
उन्नाव -उत्तर प्रदेश !राम मंदिर का चंदा लेना किसान नेता के लिए बना मौत का पैगाम*श्री राम मन्दिर अयोध्या के नाम का चंदा लेना कश्यप परिवार के लिए बना काल कश्यप परिवार के सबसे बड़े बेटे की गई जान।परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया गंभीर आरोप*पूरा मामला गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत पक्षिमी चौकी क्षेत्र के चंपा पुरवा का बताया जा रहा है।जहां इसी इलाके का रहने वाला दुर्गाशंकर उर्फ बाउवा अपने कुछ साथियों के साथ 22 जनवरी अयोध्या में श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अपने निकटतम मंदिर में कार्यक्रम करने के लिए क्षेत्र से चंदा कर रहा था तभी चंदा लेते हुए बउवा ने जय श्री राम का नारा लगा दिया वही दूसरी ओर गोता खोर निवासी काले खां और उनके परिवार वालों को जय श्री राम का नारा लगाना न गवार गुजरा और उक्त हिष्ट्रीशीटर काले खां अपने साथियों के साथ मिल कर दुर्गाशंकर उर्फ बाउवा को मारने पीटने लगे।*सूचना पर पहुंचा बउआ का बड़ा भाई विनोद कश्यप काले खां और उसके साथियों का विरोध करने लगा तभी उक्त सभी दबंगों ने विनोद कश्यप को गोली मार किया घायल।विनोद कश्यप की इलाज के दौरान मौत । *📝संवाददाता📝*🙏हंसराज 🙏