
जिला कारागार मथुरा में आज खिचड़ी के अवसर पर बन्दियों के द्वारा भजन-कीर्तन के कार्यकम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भगवान श्री राम जन्म भूमि अयोध्या एस्सेल गुरूकुल विद्यापीठ ट्रस्ट के श्री विपनेश पाण्डेय जी द्वारासमस्त बन्दियों के लिए खिचड़ी एवं रेवड़ी का प्रसाद तथा 200 नग श्रीरामचरितमानस सुन्दरकाण्ड की पुस्तक वितरित करायी गयी। उनके द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 श्रीरामलला मन्दिर की प्राण प्रतिस्ठा वाले दिन को कारागार में दीपोत्सव मनाने हेतु 5100 मिट्टी के दिये, बत्ती व सरसों का तेल भी कारागार को उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर उ०प्र०अपराध निरोधक समिति लखनऊ के मण्डल उपाध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल जी के द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों को 75 नग शाल एवं 75 पैकेट बिस्कुट के वितरित कराये गये। इस अवसर पर बन्दियों के द्वारा भगवान श्रीराम, राधा-कृष्ण जी के भजनों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, चिकित्साधिकारी डा० उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, डा० उत्पल सरकार, उप कारापाल सुश्री करुणेश कुमारी, श्रीमती शिवानी यादव, श्री अनूप कुमार, फार्मासिस्ट श्री सुभाष चन्द्र द्विवेदी, लेखाकार श्री चूणामणि तिवारी व अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे।