logo

नदी में संदिग्ध परिस्थियों में होजरी कारोबारी का मिला शव


-सीढ़ी से पैर फिसने से नदी में गिरने की जताई जा रही आशंका
-मुखलिसपुर स्थित बैराज का मामला
-महुली थाना क्षेत्र के अम्मादेई का रहने वाला है मृतक

महुली थाना क्षेत्र के अम्मादेई निवासी होजरी कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थियों में मुखलिसपुर स्थित बैराज के सीढ़ी निकट मिलने से हड़कम्प मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक घर से कैसे नदी किनारे पहुंचा। इसकी जानकारी परिजनों को नही हो सकी। सीढ़ी से पैर फिसलने से पानी मे गिरने की आशंका जताई जा रही है।
क्षेत्र के पलटू मांझी का लगभग पचास वर्षीय बेटा कन्हैया मांझी घर पर होजरी उद्योग लगाकर गर्म कपड़ा तैयार करके बरदहिया बाजार में विक्रय करता था। मंगलवार शाम वह परिजनों के साथ भोजन किया। कमरे में सोने चला गया।बुधवार की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर मुखलिसपुर बैराज सीढ़ी निकट कुआनो नदी में अधेड़ का शव उतरता देखा। शोर मचाया। भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। शव की पहचान अम्मादेई निवासी होजरी कारोबारी कन्हैया पुत्र पलटू मांझी के रूप में हुई। सूचना पर इंस्पेक्टर अनिल सिंह, चौकी प्रभारी मुखलिसपुर हरिकेश भारती मय फोर्स पहुंचे। कन्हैया का शव नदी से बाहर निकाला। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी अनिता का रो रो कर बुराहाल हो गया था। बेटा अर्जुन, भीम, सुनील, सन्दीप और बेटी प्रियंका, प्रीति के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में चल रही चर्चा को माने तो मृतक कन्हैया कारोबार में काफी नुकसान हुआ था। जिसकी वजह से वह कर्जदार बन गया था। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।लेकिन परिजनो द्वारा इसे झुठलाया जा रहा है। पुष्टि नही की जा रही है।

0
12 views