एसएसपी के तल्ख तेवर से जिले के अवैध लोहा गोदामों में लटका ताला
धनबाद में कोयला तस्करों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई के बाद अवैध धंधेबाज फिलहाल अपना धंधा समेट लिए हैं. अवैध कोयला बरामदगी और तस्करों पर मुकदमों की झड़ी से अब अवैध लोहा कारोबारी भी सहम गए हैं. जिले के कई अवैध लोहा गोदामों में ताला लटक गया है. चर्चा है कि सिंडिकेट की तरफ से ही आदेश आ गया है कि एक किलो भी लोहा अभी नहीं खरीदना है. इस आदेश के बाद सभी गोदाम फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और नए आदेश का इंतजार कर रहे हैं.नए एसएसपी एचपी जनार्दन ने कार्यभार संभालते ही कोयला चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपने मंसूबे साफ कर दिए. महज एक सप्ताह में हजारों टन अवैध कोयला जब्त किया गया और संबंधित लोगों के खिलाफ थानों में मुकदमा भी किया गया है. एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद लोहा चोर भी सहम गए.