logo

टीकाकरण एवं शीघ्र पंजीकरण पर महिलाओं को एसएम नेट कोर्डिनेटर द्वारा किया गया संवेदीकरण

टीकाकरण एवं शीघ्र पंजीकरण पर महिलाओं को एसएम नेट कोर्डिनेटर द्वारा किया गया संवेदीकरण
आज दिनांक 10 जनवरी को बीएमसी यूनिसेफ आलोक कुमार पाण्डेय पान्डेय द्वारा महिलाओं को ग्राम सभा किनौली एवं कुचेरा में संवेदीकरण किया गया एवं बच्चों को टीकाकरण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान आशा प्रमिला आशा संगिनी श्रीवती आशा कुचेरा गायत्री मौर्य मायावती पूनम दूबे एवं 85महिलाएं उपस्थित रही बीएमसी यूनिसेफ ने बताया कि हमारे प्रदेश में प्रथम तिमाही में पंजीकरण महज 10 प्रतिशत है

143
1162 views